सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र में गाय को कुचलकर मार देने वाले आरोपी शेख शाहीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार- बुधवार के दरमियानी रात तारबाहर डिसायपल चर्च के पास आरोपी ने देर रात जानबूझकर अपनी कार से सड़क पर बैठे बिछिया को कुचलकर मार दिया था। मामला गरमाया तो गुरुवार को शिव सैनिकों और गौ सेवको ने एसपी कार्यालय का घेराव कर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस ने आरोपी शेख शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी स्थानीय पार्षद का रिश्तेदार है और तारबाहर क्षेत्र में मटन दुकान चलाता है। विरोध करने वालों ने उसके अवैध मटन दुकान पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की है।पता चला की घटना को अंजाम देने के बाद शेख शाहिद संबलपुर में अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था। उसे छुपाने के आरोप में पुलिस ने हनी नाम के उसके सहयोगी पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।विदित हो की इस घटना से पूरे शहर में बवाल मचा हुआ था। आंदोलनकारी इस बात से नाराज थे कि पुलिस शुरू में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रही थी तो वहीं शेख शाहीद को नामजद आरोपी भी नहीं बनाया गया था। वंदे मातरम संगठन और गौ सेवको के प्रयास से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। और फिर देर रात उसकी गिरफ्तारी भी कर ली। अब सभी बुलडोजर कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।