छत्तीसगढ़अंबिकापुर

बतौली नगर में नवरात्रि पर्व का उल्लास – 25 वर्षों से जारी परंपरा का भव्य आयोजन

बतौली, दिनांक 29 सितम्बर 2025।
नवरात्रि पर्व का उल्लास इस समय पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। पूरे नगर और आसपास का वातावरण भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर है। बतौली नगर के थाना रोड स्थित दुर्गा पंडाल में प्रतिदिन संध्या आरती के समय भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा और आकर्षक पंडाल श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है। 25 वर्षों से जारी परंपरा
सार्वजनिक नव दुर्गा पूजा समिति, थाना रोड बतौली, पिछले 25 वर्षों से निरंतर नवरात्रि पर्व पर माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना और पूजा-अर्चना का आयोजन करती आ रही है। इस परंपरा ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दी है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया है। विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति ने भक्तों और नगरवासियों के लिए कई आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है। सप्तमी को गरबा का आयोजन होगा, जिसमें नगर की महिलाएं और युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर मां दुर्गा की आराधना करेंगी। महाअष्टमी पर जबलपुर से आए कलाकारों की विशेष झांकी प्रस्तुति और “माता की चौकी एवं भजन संध्या” का आयोजन होगा। इस अवसर पर भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति नगरवासियों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेगी। नवमी के दिन हवन-पूजन के उपरांत कन्या भोज, ब्राह्मण भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।विजयदशमी पर रावण दहन और झांकी विजयदशमी के दिन बगीचा चौक में भव्य रावण दहन का कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व नगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राम और लक्ष्मण के रूप में सजीव झांकी निकाली जाएगी, जो नगरभर में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण का उत्साह और बढ़ा देगी।समिति का संदेश समिति के अध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता और पदाधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में शामिल होकर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा दें।

Related Articles

Back to top button