
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।रात में लघु शंकर के लिए उठी महिला के साथ ताक लगा कर बैठे युवक ने ने जबरदस्ती कर उसके साथ अनैतिक शारीरिक संबंध बनाएं। इस संबंध में व्यक्ति समाचार इस प्रकार है कि रात करीब ढाई बजे जब अपने घर से महिला लघु शंका के लिए बाहर आई तो पहले से ही वहां गांव का देवेंद्र सिंह ध्रुव मौजूद था। महिला को अकेला पाते ही उसकी नियत बदल गई और उसने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत कोटा थाने में की गई थी, उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अजयपुर कोटा निवासी 32 वर्षीय देवेंद्र सिंह ध्रुव को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एवं आगे कार्यवाही जारी है।






