छत्तीसगढ़बिलासपुर

बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में दुकान चलाने वाली महिला के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोनी पुलिस ने जेल भेज दिया हैं। महिला ने थाना कोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि दस दिन पहले निहाल नामक युवक, जो उसके गांव के एक रिश्तेदार के यहां आया था, उसकी दुकान में सिगरेट लेने के बहाने आकर उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था। जब महिला ने नंबर नहीं दिया तो उसने दुकान के बाहर लिखे नंबर से संपर्क करना शुरु कर दिया। 10 दिसंबर 2024 को आरोपी धरमलाल उर्फ निहाल सूर्यवंशी और देवराज वर्मा महिला के घर पहुंचे। उस समय महिला दुकान से पानी लेने घर गई थी और घर में अकेली थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसका पीछा करते हुए घर में घुसकर जबरन बलात्कार किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की। पुलिस ने घुटकू, सेंदरी, निरतु, तुरकाडीह, कछार, लोफंदी, बॉम्बे आवास सहित शहर और आसपास के गांवों में आरोपियों की तलाश की। मुखबिर से सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों को सरकंडा और जरहाभाठा क्षेत्र से 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में देवराज वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी मुक्तिधाम चौक, सरकंडा और धर्मराज सूर्यवंशी उर्फ निहाल उम्र 21 वर्ष निवासी ओमनगर, जरहाभाठा शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button