छत्तीसगढ़

बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में

महासमुंद/बसना। मानिकपुरी पनिका/पनका समाज ब्लॉक इकाई, बसना के बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इतिहास में पहली बार समाज के चार प्रमुख पदों — अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष — के लिए मतदान द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इससे समाज में लोकतांत्रिक चेतना का नया अध्याय जुड़ गया है।

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास (सावित्रीपुर), ब्रजबिहारी दास (कुरचुण्डी), जबकि सचिव पद हेतु प्रदीप दास (राजन बसना) और विजय दास (आमाभौना) ने अपने नामांकन दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद के लिए हेमदास (बड़े डाभा) ने और कोषाध्यक्ष पद के लिए नेमीदास (बरोली) व महेश दास (गौरटेक) ने अपना दावा ठोका।

इससे पहले नामांकन के पहले दिन अश्विनी दास (पिपलखुंटा) ने अध्यक्ष पद और दूसरे दिन कठर दास उर्फ गजानंद मानिकपुरी (बरपेलाडीह) ने उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया था।

कुल 11 प्रत्याशियों ने चार पदों के लिए नामांकन पत्र भरकर निर्वाचन अधिकारी को सौंपे हैं। निर्वाचन को लेकर समाज के 66 ग्रामों के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। समाज में पहली बार हो रहे इस निर्वाचन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सामाजिक निर्वाचन अधिकारियों शोभीदास मानिकपुरी और भागीरथी दास द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी साझा की गई।

अब देखना यह होगा कि समाज के इस ऐतिहासिक लोकतांत्रिक कदम में मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।

Related Articles

Back to top button