छत्तीसगढ़
बहन के सुहाग की सुपारीः साले ने ढाई लाख में किया जीजा की जान का सौदा, करवाई हत्या, जानिए खूनीकांड को अंजाम देने की बड़ी वजह…
बेमेतरा. रायपुर-कवर्धा नेशनल हाइवे के मटका गांव में हुए शिक्षक की हत्या मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के साले सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है.
हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे नेशनल हाइवे में ग्राम मटका के पास एक युवक के हत्या करने की सूचना मिली थी. जांच में मृतक की पहचान बेमेतरा के वार्ड नंबर 18 के रहने वाले विजय वर्मा के रूप में हुई, जो ग्राम जिया में शिक्षक के रूप में कार्यरत था. घटनास्थल में जाकर पुलिस जांच में जुटी और हत्या की वजहों को सुलझाने लगी.




