सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। थाना चकरभाठा और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच चोरों को विद्युत तार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अकलतरा से पकड़े गए, और उनके कब्जे से चोरी गया बिजली का तार, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है, बरामद किया गया है।मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने पाया कि चोरी का तार अकलतरा के पांच व्यक्तियों द्वारा चोरी किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही वाहन टाटा एम गोल्ड (वाहन नंबरः सीजी 11 बीई 8772) की पहचान की, जो कि अमीर नायक नामक व्यक्ति का था। जांच के दौरान यह पाया गया कि यह वाहन कबाड़ी मनोज टंडन ने खरीदा था और उसका चालक राकेश मनहर था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओवरब्रिज के पास मुरलीडीह,
अकलतरा से राकेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने
खुलासा किया कि चोरी में उसके साथ विकास साण्डे, गना कुमार जोगी, प्रियांशु मनहर और मनोज टंडन भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई तार, टाटा एस गोल्ड वाहन, और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण जैसे प्लास और आरी ब्लेड बरामद किए।गिरफ्तार किये गए आरोपी1. गना कुमार जोगी (38 वर्ष) मुरलीडीह, थाना मुलमुला2. मनोज टंडन (कबाड़ी) (37 वर्ष) वार्ड 11, अकलतरा3. राकेश कुमार मनहर (29 वर्ष) दर्रीघाट, नीमतरा4. विकाश साण्डे (20 वर्ष) मुरलीडीह, थाना मुलमुला5. प्रियांश् मनहर (18 वर्ष) रागदा, थाना अकलतरा।चोरी के इस बड़े मामले में पुलिस ने बेहद सटीकता और तेजी से काम किया। आरोपियों को न केवल गिरफ्तार किया गया, बल्कि चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस की सटीकता और अपराधियों के विरुद्ध उनकी सजगता को दर्शाती है। इस प्रकार की तेजी से की गई कार्रवाई से समाज में कानून व्यवस्था का प्रभाव और विश्वास मजबूत होता है।