छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ क्षेत्र के गावों में 20 जुलाई को होगा आयुष्मान, आधार, श्रम, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 जुलाई 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन में 20 जुलाई शनिवार को बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम जोरा, केरीझार, बांसउरकुली, चंदलीडीह, भरतपुर, तौलीडीह, मोहतरा, परसाडीह,सोहागपुर, कोलडीपा, बदरी, गोंदली, चोरभट्टी और सरधाभाठा
में आधार अपडेट, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन का शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।