छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ क्षेत्र में 12 अगस्त को होगा आधार, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 अगस्त 2024/ बिलाईगढ़ क्षेत्र में 12 अगस्त को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर बिलाईगढ़ के हाथीथान चौक में, बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम गोविंदवन, अलीखुद, डोकरीडीह, पिरदा, भंडोरा, साजापाली, खैरझिटी, धोबनी, धनगांव, संरगुली, गिरसा, शंकर नगर, पवनी, कोदवा, अमलडीहा, कड़ियारवार, लिमतरी, मोहतरा, सोनाडुला, जैतपुर, चारभाठा, दोमुहानी, पिकरीपाली, टुंडरी, साल्हेवना, हरदी, झूमरपाली, ढनढनी, जोरा, टाटा, सलोनीखुर्द, रायकोना, मधुबनकला और तिलाईपाली में आयोजित होगा।






