छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ क्षेत्र में 19 जुलाई को आयुष्मान,आधार,श्रम,पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जुलाई 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने निर्देशन में 19 जुलाई शुक्रवार को बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम खपरीडीह, बांसउरकुली, चंदलीडीह, टुंडरी, भोथीडीह, मनपसार, कैथा, तेंदुदरहा, सलिहा, जमगहन, पंडरीपानी, पीपरडीह और बालपुर में शिविर में किया जाएगा, जिसमें आधार लिंक, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पंजीयन का कार्य होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button