छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ क्षेत्र में 8 अगस्त को होगा आधार, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 अगस्त 2024/ बिलाईगढ़ क्षेत्र में 8 अगस्त को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर बिलाईगढ़ के देवांगन पारा, बिलाईगढ़ के वार्ड 1, 2, 3, भटगांव के वार्ड 12,13,14,15 सहित बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम नकटीडीह, चुरेला,दर्रा, खुरसुला, गोपालपुर, बांसउरकुली, लंकाहुडा, सलिहा, शीतलपुर, दुरुग, मलुहा, देवसागर, तेंदुदरहा, मल्दी, सरसीवा, कैथा, टिहलीपाली, दाऊबंधान, सारधाभाठा, छिर्रा, पण्ड्रीपाली, देवरहा, पिपरडुला, माहुलडीह, गाड़ापाली, भोथीडीह, लखुरीडीह, घरजरा, डुरूमगढ, हरदी, बिलासपुर, डोगियाभाठा, गगोरी, चिचोली और जोगेसरा में आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button