छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ में काशीदाकारी शिल्प पर गुरु-शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बिलाईगढ़, 17 अगस्त 2024राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास योजना के अंतर्गत वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत आदेश के तहत बिलाईगढ़ में एक महत्वपूर्ण हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य काशीदाकारी शिल्प को संरक्षित करना और इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

हस्तशिल्प सेवा केंद्र, जगदलपुर के कार्यालय, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिल्प के विशेषज्ञ गुरु और शिल्पकारों ने शिष्यों को काशीदाकारी की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिल्पकारों की कला को और अधिक विकसित करना और भारतीय हस्तशिल्प की समृद्ध विरासत को सहेजना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आर के देवांगन, अधिकारी जगदलपुर, पूर्व सरपंच शुकदेव साहू, जनपद सदस्य, सरपंच बनस बाई और सरपंच पति संतोष साहू सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पूर्व मंडी सदस्य उमाशंकर साहू और चुरेन दीदी देवानंद देवांगन के साथ अन्य स्थानीय कारीगरों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान शिष्यों ने विभिन्न काशीदाकारी तकनीकों को सीखा और उन्हें आधुनिक डिजाइन के साथ समन्वित करने के तरीके जाने। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय हस्तशिल्प के संरक्षण और प्रोत्साहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button