छत्तीसगढ़बिलासपुर

बीच चौराहे चाकू घोंपकर हत्या; आरोपी गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। बुधवार की सुबह शहर के तिफरा क्षेत्र में धारदार चाकू से वार कर हत्या करने वाले आरोपी को सिरगिटटी पुलिस ने महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे बछेरापारा चौक पर विशाल साहू, गजेन्द्र साहू और अन्य बच्चे आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच मोहल्ले के ही शुभम साहू और राहुल सूर्यवंशी के बीच विवाद शुरु हो गया। विवाद बढ़ते ही शुभम साहू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से राहुल सूर्यवंशी पर हमला कर दिया। शुभम ने राहुल को बांये कान के ऊपर, सिर से कंधे तक और पेट में नाभी के ऊपर चाकू से वार किया। घायल राहुल सूर्यवंशी को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपी शुभम साहू पिता सुनित राम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बछेरापारा तिफरा थाना सिरगिटटी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button