छत्तीसगढ़बिलासपुर

बैंक से रकम निकालने के समय किसान हुआ मिठाई गिरी का शिकार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। खेती किसानी के लिए बैंक से पैसे निकालने पहुंचा किसान उठाई गिरी का शिकार हो गया। ग्राम खपराखोल निवासी शत्रुघ्न प्रसाद दीक्षित सोमवार को अपने गांव के ही राम अवतार पटेल के साथ बिल्हा आए थे।जहां केंद्रीय सहकारी बैंक से उन्होंने 50,000 रु विड्रॉल किया। इस में से 15,412 रुपए उन्होंने बैंक लोन जमा किया। ₹15000 अपने एक परिचित को उधार में दे दिया।₹3000 अन्य खर्च के लिए अलग से रख लिया और बाकी बचे 16,600 को थैली में रखकर रख दिया, जिसे किसी अज्ञात उठाई गिर ने पार कर दिया। थैली में चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड , मतदाता परिचय पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे ,वह भी साथ में उठाई गिर ने ले लिया। इसकी शिकायत सोमवार को ही थाने में की गई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया,।जिसके बाद संदेही सिद्धार्थ चौहान और अंकित चौहान को पकड़कर पूछताछ की गई, जिन्होंने उठाई गिरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों की निशान देही पर मुस्लिम कब्रिस्तान बिल्हा के पीछे से किसान शत्रुघ्न के चुराए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। चोरों के पास से कपड़े का थैला और चोरी किए गए रकम में से 6220 रुपए मिले। दूसरे आरोपी अंकित चौहान के घर से 5020 रुपए बरामद हुए। उठाई गिरी के मामले में बिल्हा वार्ड क्रमांक 3 निवासी सिद्धार्थ चौहान उर्फ गदरू और अंकित चौहान उर्फ करिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button