छत्तीसगढ़बिलासपुर

भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा जी का हुआ महाअभिषेक

बिलासपुर। भगवान जगन्नाथ देवी सुभद्रा व बलभद्र जी का किया गया महाअभिषेक। दूध, दही, घृत, मधु, शक्कर, पंचामृत सुगंधित चंदन, व शीतल जल से भगवान की पुष्प अर्चना श्रृंगार कर महा आरती उतारी गई। अब भक्तों को दर्शन देने जगन्नाथ जी 7 जुलाई को रथ पर आरूढ़ होकर मौसी मां के घर जाएंगे । महा प्रभु भक्तों का भाव जगन्नाथ स्वामी नयन पर गामी भवतुमेव गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने बताया ज्येष्ठ पूर्णिमा को देव स्नान पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पूर्व इस विशेष दिन पर भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा निकाली जाती है। पूरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र को सहस्त्रधारा स्नान कराया जाता है। इसी क्रम में शीतला माता मंदिर में भी भगवान का स्नान महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शत्रुघन कृष्ण, विपुल शर्मा, आशीष यादव, अनिमेष सोनी सही बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर दर्शन व प्रसाद ग्रहण किये।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button