छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव में इस्तीफा मामला: जनहित के लिए चक्काजाम, भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के प्रवेश का किया विरोध

सारंगढ़ बिलाईगढ़/भटगांव नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के इस्तीफा मामले में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें का बयान सामने आया है। विधायक ने स्पष्ट किया कि यह चक्काजाम जनता के हित की लड़ाई है, न कि किसी पार्टी का समर्थन।

व्यवसायिक परिसर में जनता का हक:विधायक ने कहा कि व्यवसायिक परिसर में जनता का पूरा अधिकार है और इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जनता के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष:आपको बता दें कि कल विधायक कविता प्राण लहरें ने व्यवसायिक परिसर में हुए भ्रष्टाचार मामले को उजागर करते हुए चक्काजाम किया था। उनका आरोप है कि इस परिसर में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे जनता का नुकसान हो रहा है।

जनप्रतिनिधियों का इस्तीफा:भटगांव नगर पंचायत के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने इस्तीफा देकर इस मुद्दे को और गरमा दिया है। इस्तीफा देने वाले जनप्रतिनिधियों ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बागी कांग्रेसीयों का बीजेपी में विरोध
अपने जिला अध्यक्ष से बीजेपी कार्यकर्ताओं कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बीजेपी में शामिल नहीं करने की मांग।
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, भटगांव के कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उन्होंने मांग की है कि नगर भटगांव व आस पास के भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस पार्टी  व अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओ को भाजपा में  शामिल नहीं किया जाय।
अब देखना यह है कि इन बागी नेताओं को भाजपा में पनाह मिलती है, या इनकी हालत न घर के रहे न घाट के वाली होती है।

विधायक का समर्थन:विधायक कविता प्राण लहरें ने जनप्रतिनिधियों के इस्तीफे का समर्थन करते हुए कहा कि यह कदम जनता के हित में उठाया गया है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

जनता का समर्थन: विधायक के इस कदम को जनता का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोग विधायक के साथ खड़े हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में उनके साथ हैं। जनता का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को तैयार हैं।

आगामी कार्रवाई: विधायक कविता प्राण लहरें ने यह भी संकेत दिया है कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो वे और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि जनता के हक की लड़ाई में वे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगी और इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाएंगी।

Related Articles

Back to top button