छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़
भटगांव: धान खरीदी केंद्र प्रभारी लापता, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

परिजनों के अनुसार, नारायण चंद्रा सुबह 8 बजे रोज की तरह धान खरीदी केंद्र गए थे और शाम 5 बजे तक वहां देखा गया। उसके बाद उन्हें दिशा मैदान जाते हुए देखा गया, लेकिन वे घर नहीं लौटे।
उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से सोसायटी के अधिकारी और कर्मचारी नारायण को परेशान कर रहे थे। परिजनों को शक है कि इस मामले में सोसायटी के अधिकारियों और एक जनप्रतिनिधि की मिलीभगत से कोई अप्रिय घटना घटी हो सकती है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।