छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव न्यायालय में विधिक सेवा व लोक अदालत पर जागरूकता शिविर आयोजित

सारंगढ़ बिलाईगढ़/भटगांव, 8 मार्च 2025 – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के माननीय अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन के आदेशानुसार तथा सचिव अंकिता मुदलियार के मार्गदर्शन में, तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के अध्यक्ष न्यायाधीश पुनीतराम गुरुपंच द्वारा न्यायालय परिसर में विधिक सेवा और लोक अदालत पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विधिक सहायता सेवा (Legal Aid) के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जिसके तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को बिना किसी शुल्क या नाममात्र के शुल्क पर कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा, लोक अदालत के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें शामिल हैं:

  • लोक अदालत में कोई कोर्ट फीस नहीं होती।
  • इसमें राजीनामा योग्य प्रकरण, विद्युत एवं दुर्घटना दावा, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस जैसे मामलों का निपटारा शीघ्र और किफायती तरीके से किया जाता है।
  • लोक अदालत के फैसलों के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती, जिससे त्वरित न्याय संभव होता है।

शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि यदि उनका कोई पारिवारिक विवाद या अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण हो, तो आज दिनांक 8 मार्च 2025 को सभी न्यायालयों में आयोजित लोक अदालत में भाग लेकर शीघ्र समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

इस आयोजन में न्यायालय कर्मचारी कोसले बाबू, राजखाकन सोनी, अलका, सिपाही हेमाचरन चोर्गे सहित पैरालीगल वालंटियर गजेंद्र प्रकाश बंजारे (थाना सरसीवा) और दीपक अजय (थाना भटगांव) का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button