भटगांव में बड़ा खुलासा: जबरन अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
भटगांव, 18 दिसंबर 2024/भटगांव पुलिस ने जबरन अपहरण कर मारपीट और फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण में प्रयुक्त एक काली एस-प्रेसो कार, चार मोबाइल फोन और प्लास्टिक का डंडा भी बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 15 दिसंबर 2024 को खुशबू केवट ने थाना भटगांव में अपने पति हेतराम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे और साइबर टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 17 दिसंबर को हेतराम को बलौदाबाजार में आरोपी जवाहर यादव के घर से सकुशल बरामद कर लिया।
अपहरण की योजना और आरोपियों की करतूत
जांच में सामने आया कि हेतराम से पैसा लेकर काम न करने को लेकर मनोज यादव (उत्तर प्रदेश) और परमेश्वर धोबी (कसडोल) ने 15 दिसंबर की रात 2 बजे उसे जबरन घर से उठाया। उसे जवाहर यादव की काली एस-प्रेसो कार में बैठाकर दिलेश्वर केवट (लवन) को रास्ते में साथ लेते हुए बिलासपुर और बलौदाबाजार ले जाया गया।
आरोपी हेतराम को जवाहर यादव के घर में बंधक बनाकर लगातार मारपीट करते रहे और उसके परिजनों को फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगते रहे। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी:
- जवाहरलाल यादव (55) – बलौदाबाजार
- परमेश्वर धोबी (35) – टेमरी, थाना कसडोल
- मनोज यादव (29) – मलिक मऊ चौबारा, रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
- दिलेश्वर केवट – बाजारभाठा, थाना लवन
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काली एस-प्रेसो कार, चार मोबाइल और प्लास्टिक डंडा जब्त किया है।
प्रभावशाली कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ धारा 140, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आज 18 दिसंबर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे, आरक्षक खेलावन बघेल, नरेन्द्र चंद्रा, शशि खुटे, अशोक साहू और साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस का संदेश
भटगांव पुलिस ने इस घटना के जरिए अपराधियों को सख्त संदेश दिया है कि कानून की गिरफ्त से कोई बच नहीं सकता। जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।