छत्तीसगढ़बिलासपुर

भयादोहन, सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। बदमाश किस्म का युवक सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए भयादोहन का प्रयास कर रहा है। तेलीपारा काली मंदिर के पास स्थित विशाल शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पिछले जन्माष्टमी पर ए जे साउंड सर्विस से डीजे किराए पर लिया गया था। इसके संचालक अमरदीप जायसवाल को पूरा किराया पेमेंट कर दिया गया। उस दौरान अमरदीप जायसवाल के यहां इमली भाटा सरकंडा निवासी संदीप धुरी काम करता था, जिसने कब की एजे साउंड सर्विस की नौकरी छोड़ दी है, लेकिन उसे इस बात की जानकारी थी कि विशाल शक्ति दुर्गा उत्सव ने उस वक्त ₹10000 पेमेंट नहीं दिया था, हालांकि यह बकाया पेमेंट बाद में अमरदीप जायसवाल को कर दिया गया।एजे साउंड सर्विस की नौकरी छोड़ने के बाद संदीप धुरी गलत तरीके से लगातार उस रकम को पाने के लिए तेलीपारा निवासी विशाल शक्ति दुर्गा उत्सव के सदस्य अली अकबर को फोन करता रहा। जब अली अकबर ने इस संबंध में एजे साउंड सर्विस के संचालक अमरदीप जायसवाल से चर्चा की तो उसने साफ कहा कि उसने संदीप धुरी को नौकरी से निकाल दिया है और उसे डीजे का पूरा किराया मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद संदीप धुरी लगातार कॉल और मैसेज कर पैसे मांगता रहा। अब तो उसने बाकायदा सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है। नशे की हालत में उसने वीडियो बनाते हुए अली अकबर के खिलाफ झूठा आरोप लगाते हुए भयादोहन की कोशिश की, जबकि अली अकबर ने ऐसी कोई बात नहीं की है। अली अकबर ने बताया कि संदीप धुरी इस तरह के प्रयास से उस ₹10,000 को पाने का प्रयास कर रहा है जिसका पहले ही अमरदीप जायसवाल को भुगतान कर दिया गया है। संदीप तो वहां केवल नौकर था, जिसका इस लेनदेन से कोई सरोकार नहीं है।सोशल मीडिया का सहारा लेकर अली अकबर और विशाल शक्ति दुर्गा उत्सव समिति को बदनाम करने की कोशिश और मिथ्या आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत अली अकबर द्वारा सिटी कोतवाली थाने में की गई है। जिसके माध्यम से बदमाश किस्म के युवक संदीप धुरी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। हैरानी इस बात की है कि विशाल शक्ति दुर्गा उत्सव समिति की ओर से अली अकबर ने एजे साउंडसर्विस से साउंड सिस्टम किराए पर लिया जिसका पूरा पेमेंट समिति अमरदीप जायसवाल को कर चुकी है । लेकिन दाल भात में मूसर चंद बनकर संदीप धुरी उस संस्थान के लिए अब भी वसूली का प्रयास कर रहा है, जिसकी नौकरी वह कब का छोड़ चुका है। इससे ही उसकी गलत मंशा जाहिर हो रही है।

Related Articles

Back to top button