छत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजपा की बाइक महारैली निकली

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे से सीएमडी कॉलेज चौक से भारतीय जनता पार्टी की बाइक महारैली निकाली गई।महारैली के दौरान अब की बार चार सौ पार एवं मोदी के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने नारा लगाते हुए आम मतदाताओं से वोट करने की अपील की गई।भारतीय प्रजातंत्र के इस महा आहुति में अपना अमूल्य वोट देकर आहुति देने का कष्ट करें। बाईक महारैली‌‌ नेतृत्व अमर अग्रवाल शहर विधायक ने किया।इस रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,महिला मंडल की अध्यक्ष शोभा कश्यप, अजीत भोगल,बीजेपी युवा मोर्चा के सभी सदस्य, बीजेपी के अधिवक्तागण,श्रीमति सुनीता सिंह ठाकुर,अधिवक्ता भरत लोनिया,अधिवक्ता ज्ञानेश्वर सिंह, शिरीष तिवारी,ज्योतिर उपाधाय,शैलेश माधवानी,गणेश राम,सुनंदा तिवारी,दिव्या जयसवाल,लीना अग्रहरी राजश्री,ललिता मेश्राम सहित,हजारों संख्या में युवा वर्ग एवम् बीजेपी कार्यकर्ता रैली में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button