प्रदीप मिश्रा/शंकरगढ़/बलरामपुर : सरगुजा संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर जिला अंतर्गत शंकरगढ़ में आय़ोजित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि मोदी जी ही गरीब, किसान, आदिवासी, पिछड़े, वँचित और युवा का कल्याण कर सकते हैँ.. कांग्रेस का तो एक मात्र उद्देश्य है युवराज को लॉन्च करना और परिवार के लिए सत्ता का इस्तेमाल करना। उन्होंने कहा गरीब को जनधन खाते, पक्का आवास, गैस सिलेंडर, निःशुल्क राशन, उपचार की सुविधा सिर्फ मोदी जी ही दे सकते हैँ…वह एक गरीब के बेटे हैँ, इसलिए गरीब की ज़रूरत समझते हैँ..कांग्रेस के लोग कहते थे राम मंदिर नहीं बन सकता, लेकिन जनता के सहयोग से मंदिर भी बना और 370 भी हट गई। श्री साय ने कहा कि प्राचीन काल में भारत विश्व गुरु था, एक बार फिर हम मोदी जी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हैँ.. इसलिए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना अत्यंत आवश्यक है। श्री साय ने कहा कि तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाली वोटिंग में सरगुजा समेत सभी सात सीटों पर प्रदेश की जनता कमल खिलाएगी। उन्होंने कहा कि मोदीजी के तीसरी बार पीएम बनाने के इस उत्सव में कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे। सीएम ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में पांच साल कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए भ्र्ष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त भेज दी गई है, कांग्रेस के लोग भी खाते चेक कर लें। श्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह सरगुजा संभाग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, वैसा ही हश्र लोकसभा चुनाव में भी होना चाहिए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, भाजपा आपके हर वोट से जनकल्याण की स्कीम बनाती और उसे लागू करती है जबकि कांग्रेस आपके वोट से स्कैम करती है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री राम विचार नेताम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब जीतती है तो पाकिस्तान में पटाखे फुटते हैँ। मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और भारत विकसित बनेगा। इस अवसर पर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि जनता के हर वोट को देश के निर्माण में यदि कोई समर्पित कर सकता है तो वह भाजपा है, तीन महीने में छत्तीसगढ़ में जिस तरह मोदी जी की गारंटी पूरी हुई हैँ, उससे यह साबित हो चुका है। इस अवसर पर श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा विधायक सामरी ने कहा कि इस बार मातृशक्ति ने ठाना है तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाना है, वहीं प्रतापपुर से विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने कहा कि यहाँ उमड़े विशाल जनसमूह ने कांग्रेसियों की नींद उड़ा दी है, अब वह चुनाव लड़ने से अधिक हार का कारण खोजने में व्यस्त हैँ। इस मौके पर बलरामपुर जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि बलरामपुर, सरगुजा और पूरा छत्तीसगढ़ एक बार फिर विधानसभा चुनाव से भी बड़ा जनादेश भाजपा को देने जा रहा है।
Read Next
5 days ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
1 week ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की भव्य कार रैली सम्पन्न: जनसंपर्क और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
1 week ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच के 22वें स्थापना दिवस:पर रायपुर छत्तीसगढ में,राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच,राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच सहित 28 आनुसांगिक संगठनों द्वारा भव्य रैली को राजधानी रायपुर में किया राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगीन
1 week ago
विश्व योग दिवस पर भटगांव न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास: न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों ने लिया सहभाग
2 weeks ago
मीडिया पर पाबंदी नहीं चलेगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आदेश रद्द
2 weeks ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच,मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर “वाहन रैली”, शहीदों को समर्पित होगी राष्ट्रभक्ति की गूंज
2 weeks ago
प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मानिकपुरी पनका/पनिका समाज का ऐतिहासिक प्रादेशिक चुनाव
2 weeks ago
16 जून से स्कूल, आश्रम और छात्रावास में होगा प्रवेश उत्सव
2 weeks ago
16 जून को जामपाली में होगा धरती आबा शिविर
2 weeks ago
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने एडीईओ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
Related Articles
Check Also
Close