सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के हिंदूवादी नेता, प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता, कोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव गुरुवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। वे राजधानी रायपुर से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर की ओर आ रहे थे। सरगांव के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 MN 4515 ने उनके व्हाइट कलर के फॉर्च्यूनर क्रमांक सीजी 14 एमडी 1414 को पीछे से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में प्रबल प्रताप सिंह के छाती पर चोट आई है, जिन्हें तत्काल रायपुर ले जाया गया। इधर सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक सतना जासूर निवासी राम गणेश यादव को थाने में बिठा लिया। हालांकि इस दुर्घटना के बाद भी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने चालक के खिलाफ किसी तरह का एफआईआर दर्ज करना से मना कर दिया। यह सड़क दुर्घटना सरगांव यदुवंशी बिरयानी ढाबा के सामने हुई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की स्थिति स्थिर बनी हुई है, वहीं उनके वाहन को भी मामूली क्षति पहुंची है।