भिलाई की सौम्या सलूजा ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महासमुंद के बसना अपने ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मायके वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी को दहेज के लालच में मारा गया है। पुलिस ने पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का शनिवार को भिलाई में अंतिम संस्कार किया गया।
वैशाली नगर निवासी गौरव वर्मा ने बताया कि उसकी बहन सौम्या सलूजा की शादी दिसंबर 2013 में बसना निवासी गौरव सलूजा के
बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया
शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन कुछ महीने बाद पति सहित सास-ससुर और ननद उसे कम दहेज लाने की बात कहकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 25 लाख रुपए की डिमांड को लेकर बहन को बुरी तरह मारा भी।
पिता ने दामाद को दिए 10 लाख
जब बहन ने पिता को घटना की जानकारी दी, तो पिता ने दामाद गौरव सलूजा के अकाउंट में 10 लाख रुपए डाले। इतना करने के बाद भी उनकी प्रताड़ना कम नहीं हुई। इस दौरान 2014 में उसकी बहन को एक बेटा हुआ।
पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश
साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने हैसियत के हिसाब से 15 तोला सोना, ढाई लाख रुपए नगद और दहेज का पूरा सामान दिया था।