रायपुर, :भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लिया है। इसके तहत, अब राज्य के सभी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से पुनः खुलेंगे।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “गर्मी की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी को भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना न करना पड़े।”
यह निर्णय विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि भीषण गर्मी के चलते स्कूल जाने में कठिनाई हो रही थी। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस निर्णय का पालन सुनिश्चित करें और विद्यार्थियों को इसकी जानकारी समय पर दें।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सरकार द्वारा इस कदम से छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इस बारे में सूचित कर दिया है और उम्मीद जताई है कि 26 जून से स्थिति सामान्य हो जाएगी और शैक्षणिक कार्य नियमित रूप से प्रारंभ हो सकेंगे।