“भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हुंकार: 5 तारीख को उग्र आंदोलन की चेतावनी”
बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार पर भटगांव में कांग्रेस का उग्र आंदोलन: बैठक में कविता प्राण लहरे और दीपक टंडन की उपस्थिति
भटगांव/आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ का बैठक केशरवानी भवन, भटगांव में संपन्न हुआ। बैठक में वर्तमान बीजेपी सरकार में हो रहे विभिन्न भ्रष्टाचार के मुद्दे और कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन और विधायक कविता प्राण लहरे की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत भटगांव में हो रहे अवैध भ्रष्टाचार और अफसरशाही के रवैये के खिलाफ सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता लामबंद होकर 5 तारीख को उग्र आंदोलन करेंगे। इस संदर्भ में थाना प्रभारी भटगांव को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और आने वाले दिनों में आंदोलन की रणनीति बनाई। विधायक कविता प्राण लहरे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक टंडन ने कार्यकर्ताओं को संगठित और सशक्त रहने का संदेश दिया।