मतगणना कर्मियों का हुआ फर्स्ट रेंडमाइजेशन
जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन मतगणना हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के मतगणना कर्मियों का फर्स्ट रेंडमाइजेशन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) श्री वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर डॉ वर्षा बंसल, पीपीएस शाखा के प्रभारी अधिकारी श्री एस सी सिंह, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, डीआईओ (एनआईसी) श्री आशीष वर्मा उपस्थित थे। द्वितीय रेन्डमाइजेशन 02 जून 2024 को और तृतीय और अंतिम रेन्डमाइजेशन 4 जून 2024 को सुबह 5 बजे मतगणना ऑब्जर्वर या सक्षम अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में किया जाएगा। इस रेण्डमाईजेशन से बनी सूची अनुसार तय किया जाता है कि कौन सा कर्मी किस टेबल पर बैठकर चुनाव का रिजल्ट की गिनती कार्य करेगा।