छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
मद्य निषेध सप्ताह: सारंगढ़, सरिया और भेड़वन में नशा मुक्ति अभियान
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 अक्टूबर 2024 मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत सारंगढ़, सरिया और भेड़वन में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रैली, संगोष्ठी, योगा और शपथ संकल्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर और ग्रामीण जनों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। यह आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से उपसंचालक विनय तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर सारंगढ़ और सरिया के नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम भेड़वन में आयुष विभाग के डॉक्टर बी आर पटेल एवं योग साधक सहित अन्य आयुष विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस पहल का उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और नशामुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाना है।