छत्तीसगढ़बिलासपुर

महमंद बाईपास स्थित हनुमान मंदिर से चोरी करने वाला चोर पकड़ाया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पिछले दिनों महमंद बाईपास के पास स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में चोरी करने वाले देवरीखुर्द निवासी अनीश मसीह को गिरफ्तार किया गया है। एकांत में स्थित मंदिर में रात को घुसे चोर ने न केवल हनुमान जी का मुकुट चोरी किया था बल्कि वह चांदी के मुकुट के अलावा दान पेटी और एमप्लीफायर, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गया था। स्थानीय लोगों ने इस पर हंगामा मचाते हुए विधर्मी द्वारा हनुमान मंदिर को अपवित्र करने का भी आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस चोरी के पीछे देवरी खुर्द में रहने वाले कुख्यात चोर अनीश मसीह की भूमिका हो सकती है। लिहाजा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से दान पेटी, दान की रकम 1003 रु, हनुमान जी का चांदी का मुकुट, डीवीआर, वाई-फाई राउटर आदि जप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button