छत्तीसगढ़

महादेव एप मामले में ED की चार्जशीट में भूपेश बघेल का नाम शामिल, 5 अन्य को भी बनाया आरोपी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से महादेव सट्टा एप के आरोपियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट में पांच आरोपियों को शामिल किया है, जिसमें शुभम सोनी का नाम भी शामिल है। बता दें कि शुभम सोनी वही शख्स है जिसने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। इस चार्जशीट में ईडी ने भूपेश बघेल ने के नाम का भी जिक्र किया है.मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने महादेव एप से जुड़ी चार्जशीट में शुभम सोनी, अमित अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह के नाम को शामिल किया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने लगभग 1,700-1,800 पन्नों का नया आरोपपत्र एक जनवरी को दायर किया गया जिसमें पांच लोगों को आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

Related Articles

Back to top button