छत्तीसगढ़बिलासपुर

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर महाकाल नारी शक्ति सेना की बैठक हुई

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। महाकाल सेना का आगामी 6 मार्च से 10 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी चरम पर है। ऐसे में महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में नारीशक्ति की प्रथम बैठक संपन्न हुई।, जिसमें अतिथियों के आगमन से लेकर शिवभक्तों के स्वागत इस अवसर पर बैठक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों का आबॅटन हुआ। नारीशक्ति बहुत ही उत्साहित नज़र आए। आयोजन को सफल बनाने हेतु समर्पित होने की बात कही ।इस बैठक में मुख्य रूप से निशा यगेश सोनी, गिरीश साहू, अमोद सिंह, अतुल अवस्थी, विशाल सिंह, सुशांत शर्मा, अन्नू, रेणुका जयसवाल, दुर्गा देवगन, सुषमा खेरवार, ज्योति नायडू, पायल यादव, ट्विकंल, मुस्कान दुबे, संजुकता शर्मा, मीना, सीमा सिंह व अन्य महाकाल सेना के सदस्यों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button