छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिला को लूटने वाले बाइकर्स लूटेरे आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिए

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के भूमि विहार बिजौर में रहने वाली डाक कर्मी शालिनी देवांगन से दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले शुक्रवार दोपहर को शालिनी देवांगन अपनी सास के साथ घर पर मौजूद थी। दोपहर करीब 2:00 बजे 3 नकाबपोश युवक उनके घर घुस आए, जिन्होंने पिस्टल अड़ाकर उनसे दो मंगलसूत्र और एक अंगूठी लूट ली, जिसकी कीमत करीब 70,000 रुपए थी।

महिलाओं को अकेला पाकर तीनों लुटेरो ने उन्हें डरा धमका कर लूटपाट की और मोटरसाइकिल में भाग गए। पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। लुटेरों के भागने के बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए, जिन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। तुरंत मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई।पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फोटोस देखें और क्षेत्र के गुंडा बदमाशों को भी पकड़ कर पूछताछ की, जिस आधार पर आदतन बदमाश बाबू ईरानी और उसके साथी सुभाष निषाद एवं शिवराम यादव को पकड़ा गया, जिन्होंने पुलिस पूछताछ में लूटपाट की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि लूटपाट में हासिल जेवरों को इन्होंने आपस में बांट लिया था। पुलिस ने इनसे शत प्रतिशत जेवर तो बरामद किया ही लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया। पता चला कि इन लोगों ने प्लास्टिक के नकली पिस्तौल से महिला को डरा धमका कर यह लूटपाट की थी। पुलिस को शुरू से ही संदेह था कि लुटेरों ने नकली पिस्तौल का इस्तेमाल किया है। लूटपाट के 24 घंटे बाद ही लुटेरे पकड़े भी गए।

Related Articles

Back to top button