छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिला जागृति समूह ने मनाया बरखा महोत्सव 2024

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। बरखा महोत्सव 2024 महिला जागृति समूह की पचास से भी अधिक महिलाओ ने समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन एवं समूह की सचिव बिंदू सिंह की सहभागिता के साथ बरखा महोत्सव कार्यक्रम स्थानीय होटल सरकंडा में मनाया गया! कार्यक्रम का कुशल एवं मनोरंजक मंच संचालन डॉक्टर आरती पांडेय ने किया। बरखा महोत्सव समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन पर संचालित किया गया। बरखा महोत्सव की अतिथि प्राचार्य निशा क्षत्री बालमुकुंद स्कूल की साथ ही अतिथि डॉ. सुषमा पांड्या जो अभी वर्तमान में गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड बनाकर आयी है पहली महिला जो बाइक चलाकर लेह लद्दाख होकर रिकार्ड क़ायम करके आयी है। ओवर आल ग्रीन ब्यूटी के लिए विभा सिंह ने सावन सुंदरी का ताज पहना साथ ही सेसे एवं सावन सुंदरी के मोमेंटो से सम्मानित किया गया लकी गेम के एवं बरखा रानी मेघा रानी, रिमझिम रानी के चार राउंड के बाद बरखा रानी का ताज रश्मि शर्मा दीक्षित को पहनाया गया, मेघा रानी का ताज शोभा गुप्ता जी को रिमझिम रानी का ताज अनीता पटेल के सर पर सुशोभित किया गया सभी को मोमेंटो गिफ्ट, सेसे क्राउन पहनाकर अतिथि एवं समूह की अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना एवं बिंदू सिंह ने सम्मानित किया कार्यक्रम में हरियाली का का प्रतीक ग्रीन थीम को रखा गया था कार्यक्रम में भजन कजरी लोकगीत गीत डांस सब सावन थीम पर आधारित कार्यक्रम रहा सभी ने बहुत इंजॉय किया बेस्ट ज्वैलरीका अवार्ड तानी शिवहरे को मिला एवं बेस्ट हेयर स्टाइल का अवार्ड गोल्डी मिश्रा को मिला।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button