छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

महिला सशक्तिकरण के लिए भटगांव न्यायालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

सारंगढ़ बिलाईगढ़/भटगांव, 8 मार्च 2025 – सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष एवं जिला सत्र एवं प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय श्री जितेन्द्र कुमार जैन जी के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ की सचिव माननीय श्रीमती अंकिता मुदलियार जी के मार्गदर्शन में विश्व महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी सहायता सेवाओं के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर में महिलाओं को समाज में उनके सम्मान और महत्व के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही यह संदेश दिया गया कि महिलाओं को समान अवसर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और महतारी हेल्पलाइन नंबर 102 की जानकारी देकर महिलाओं को सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधनों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि जब एक महिला सशक्त होती है, तो वह न केवल अपने जीवन में सुधार करती है, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बनती है।

शिविर में पैरा लीगल वालंटियर्स गजेंद्र प्रकाश बंजारे (सरसीवा) और दीपक अजय (भटगांव) ने सक्रिय भागीदारी निभाई और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों एवं सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और समाज में जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा।

Related Articles

Back to top button