सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। मातृत्व वंदना योजना का शिविर गांधी चौक फजल बाड़ा स्थित आंगनबाड़ी में संपन्न किया गया। इस अवसर पर आगंतुक महिलाओं एवं हितग्राहियों को महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित अनेक बहू उपयोगी एवं जनउपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, एवं योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महिलाओं को बताया गया कि प्रथम गर्भवती होने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत ₹5000 की राशि उनके स्वयं के पोषण के लिए प्रदान किया जाता है। इस योजना में प्रथम गर्भवती महिला को तीन माह के गर्भावस्था होने पर आंगनवाड़ी में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना जरूरी है। पंजीयन हो जाने के पश्चात गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच की जाती है, एवं आवश्यक निर्देश दिया जाता है । शिविर में योजना में सम्मिलित होने के लिए पात्र हितग्राहियों के लिए स्वास्थ्य जांच कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर आगंतुक महिलाओं को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जो महिलाएं घर से बाहर काम में जाती है उन्हें श्रमिक कार्ड के लाभ बताए गए । शिविर में जो महिलाएं घर से बाहर काम में जाती है उनके लिए श्रमिक कार्ड बनाए जाने का भी प्रावधान किया गया था। शिविर में आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड ,आधार कार्ड एवं किसी भी बैंक में बैंक खाता अनिवार्य रूप से रखे जाने की जानकारी दी गई। महिलाओं को इस अवसर पर बैंक में खाता अनिवार्य रूप से रखे जाने के हिदायत दी गई एवं कहा गया कि आज सरकार के कई योजनाओं में हितग्राहियों के लिए दी जाने वाले सहायता राशि सीधे उनके खाते में ही प्राप्त हो जाती है। इसलिए बैंक में खाता रखना जरूरी है। इसके लिए सभी महिलाओं को बैंक में खाता खोले जाने के प्रक्रिया के बारे में आवश्यक जानकारियां भी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती संध्या पांडे द्वारा उपस्थित महिलाओं को सभी योजनाओं के लाभ का विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यकर्ता सुनीता सिंह द्वारा शिविर का आयोजन एवं संचालन किया गया। शिविर में कार्यकर्ता माहेश्वरी पांडे सहित रशीदा बेगम, कुसुम कुमारी, मनीषा, राधाबाई, सावित्री, निर्मला एवं मितानिन भारती , अनिता, सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।
जिला पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में 13 नवंबर को होगा उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला
2 days ago
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
2 days ago
सभी निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करें: कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे
2 days ago
राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क निर्माण कार्य का कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने किया अवलोकन
2 days ago
मंडी टीम ने व्यापारी से 153 बोरी 61.20 क्विंटल अवैध धान किया जप्त
2 days ago
सफलता की कहानी
2 days ago
सफलता की कहानी
5 days ago
एनआईटी रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह संपन्न — जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रक्षा वैज्ञानिक डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने दी प्रेरणादायी मार्गदर्शन
5 days ago
नदीगांव और सुरसी के पीडीएस दुकान संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर
5 days ago
वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात