मानसून आने से पहले शीडबाल कि तैयारी
मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार/कल्प समाज सेवी संस्था कसडोल द्वारा घटते हुए जंगल व खेत मेड की वृक्षों कि कटाई को देखते हुए अपने कार्य क्षेत्र कि कल्प ग्रामीण संगठन के साथ मिलकर खेत, तालाब के मेड, जंगल व खाली जगह पर शीड बाल के माध्यम से वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है, अभियान कि शुरुआत ग्राम उपरानी से किया गया, मानसून आने से पूर्व गोबर, मिट्टी व 39 प्रकार के बीज से 1000 शीड बाल महिला सदस्यों द्वारा बनाया गया, संगठन सदस्य विमला मानिकपुरी द्वारा बतलाया गया कि हमारे गांव में लोग सहभागिता जलवायु परिवर्तन से असुरक्षितता मूल्यांकन एवं नियोजन तैयार किया गया था जिसमें एक समस्या निकला था कि हमारे जंगल मे फलदार वृक्षों कि कमी है जैसे महुआ, तेंदु, चार, आम, इमली, आंवला आदि साथ ही जलाऊ लकड़ी कि कमी, खेतों पर वृक्ष का न होने से किसान मित्र किट और पक्षियों कि संख्या में दिनों-दिन कमी होना, इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीड बाल से हमारे गांव को हरा-भरा बनाने कि शुरुवात किया गया, साथीयों द्वारा बीज एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे ज्यादा मात्रा में बनाया जा सके,
संस्था कार्यकर्ता सुनील द्वारा बतलाया कि यह शीड बाल एक स्थान पर रखा जाएगा, और जो व्यक्ति खेत या जंगल जाएगा वह कुछ शीड बाल ले जाएगा और जहां पर खाली जगह दिखे वहां पर फेंक देवे l