छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाशिवरीनारायण

मानिकपुरी पनिका समाज में नयी टीम को मिली जिम्मेदारी, पूर्व अध्यक्ष ने सौंपा प्रभार


जांजगीर चांपा/शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका,पनका समाज में जिम्मेदारियों का हस्तांतरण समारोह गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। समाज के मुखिया भरत दास मानिकपुरी (प्रदेश अध्यक्ष मा. पनिका समाज एवं तत्कालीन अध्यक्ष आठोराज मानिकपुरी पनिका समाज) ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोहन दास एवं पूरी निर्वाचित टीम के समक्ष अपने कार्यकाल की प्रभार सौंपा।
इस अवसर पर उद्बोधन देते हुए भरत दास मानिकपुरी ने कहा कि “सब मिलकर, सबको साथ लेकर समाज के हित में कार्य करना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दीं।
कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु कबीर आश्रम शिवरीनारायण के संयुक्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा भरत दास मानिकपुरी का शाल, श्रीफल एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
समाज के पदाधिकारियों ने “सबका साथ, सबका विकास, हम सब एक हैं – एक रहेंगे”के संकल्प के साथ “एक समाज,एक विधान, एक संविधान”की भावना को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया।
अंत में पूरे समाज की ओर से जयघोष किया गया

“जय पनिका, जय जय पनिका।”

Related Articles

Back to top button