छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाशिवरीनारायण

मानिकपुरी पनिका समाज शिवरीनारायण में निर्विरोध चुनाव व शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

जांजगीर चांपा/शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका-पनका समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार के मार्गदर्शन में आठों राज मानिकपुरी पनिका, पनका समाज शिवरीनारायण सदगुरु कबीर आश्रम में नये पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण एवं रायपुर के प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान समारोह 07 सितम्बर को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पामगढ़ शेषराज हरवंश ने उद्बोधन में समाज की एकता एवं भाईचारे की सराहना करते हुए कहा कि समाज ने उत्कृष्ट जनप्रतिनिधि दिए हैं, समाज को हरसंभव सहयोग मिलता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में समाज के सम्मान और समानता के प्रति कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष संरक्षक गुहा दास महंत ने निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आभार जताया। प्रदेश महासचिव नान्हीदास दीवान ने समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए समाज की एकजुटता की प्रशंसा की। युवा उपाध्यक्ष पवन दास मानिकपुरी ने भी सभा को संबोधित कर आठों राज के तत्वाधान में हुए आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।

प्रांतीय सहायक निर्वाचन अधिकारी धनश्याम दास महंत ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल दास पड़वार ने निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदेश अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी के करकमलों से वितरित कराया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मोती दास मानिकपुरी नगरध्यक्ष रायपुर, मनोहर दास बघेल तथा निर्मल दास रायपुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button