
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। चाकू से हमला कर लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम, मोबाइल, घटना के बाद चाकू और मोटरसाइकिल जप्त किया है। अरेस्ट आरोपियों में दो नाबालिग हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 जून को ओमीगो रेस्टोरेंट बोदरी में काम करने वाले प्रधान पिता हीरालाल उम्र 22 वर्ष निवासी सिनु थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा ने रेस्टोरेंट से छुट्टी होने के बाद रात 01:30 बजे अपने साथी अमित पनरिया एवं नितेश यादव के साथ रेस्टोरेंट से अपने रूम जाने के लिए पैदल निकले थे। संभवतः चिचिरादा मोड के पास एक मोटर साइकिल एवं एक स्कूटी में चार व्यक्ति आये तथा तीनों का कालर पकडकर चाकुओं से डराकर मोबाइल और पर्स छीन लिया । तीनों ने मना करने पर तीनों के पैर के जांघों पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे तीनों लहू लुहान हो गए। इस बीच आरोपियों ने तीनो का मोबाइल और पर्स मे रखे नगदी रकम 8000 रुपये कुल 68000 रुपये लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी मंगलवार को तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर के सूचना पर नासिर खान पिता रज्जाक खान उम्र 24 वर्षीय निवासी गणेश नगर नयापारा ज्योति मेडिकल के सामने सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी वहीं आदर्श राव पिता विजेन्द्र राव उम्र 24 वर्षीय 18 वर्षीय निवासी आरपीएफकॉल बुधवारी बाजार थाना तोरवा व 02 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पूछताछ में सभी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना से संबंधित चार नग चाकू, मोटर साइकिल, एक स्कूटी व नगदी 700 रुपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।






