छत्तीसगढ़बिलासपुर

मुफ्त रेल यात्रा का जुगाड़, पहुंचा दिया हवालात

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। मुफ्त की रेल यात्रा करने के लिए उसने अजीबोगरीब रास्ता अख्तियार किया, लेकिन जब पकड़ा गया तो असलियत जानकर सभी हैरान रह गए। हावड़ा से मुंबई की ओर जाने वाली आजाद हिंद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री उस समय सहम गए जब उन्होंने हाथ में हथकड़ी लगे एक व्यक्ति को देखा जो शराब के नशे में धुत्त था, और यात्रियों के साथ झगड़ा कर रहा था। पहली नजर में लोगों को लगा कि वह पुलिस की कस्टडी से भागा कोई अपराधी होगा। वह ट्रेन में किसी और अपराध को अंजाम न दे दे, यह सोचकर लोग डरे सहमे थे। इन्हीं में से कुछ लोगों ने जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दे दी। यह सुनकर जीआरपी भी चौकन्नी हुई और मौके पर पहुंच कर हथकड़ी लगे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पता चला कि पकड़ा गया आरोपी आदर्श नगर रायपुर का रहने वाला विवेक मीका है, लेकिन जब उसने असलियत बताई तो जीआरपी भी हैरान रह गई।दरअसल विवेक मीका रायपुर पंडरी थाने में सफाई कर्मी है। थाना पंडरी के दो आरक्षक किसी काम से हावड़ा जा रहे थे, तो उसे भी उनके साथ घूमने का शौक हुआ लेकिन उनके पास टिकट के पैसे नहीं थे तो फिर आरक्षकों ने एक अजीब उपाय किया। आरक्षकों ने विवेक मीका को हथकड़ी पहना दी और ऐसा प्रदर्शित किया कि वह किसी अपराधी को पेशी के लिए ले जा रहे हैं। उन्हें लगा कि ऐसा करने पर टीटी टिकट नहीं पूछेगा और वह मुफ्त की यात्रा कर पायेगा । अपने मकसद में वह सफल भी रहा लेकिन वापस लौटते समय आजाद हिंद एक्सप्रेस में सवार होने से पहले इन लोगों ने जमकर शराब पी। एक बार फिर से विवेक मीका के हाथ में हथकड़ी पहनाकर दोनों आरक्षक खुद मदहोश हो गए और फिर हथकड़ी के साथ विवेक मीका यात्रियों के बीच पहुंचकर हंगामा मचाने लगा, जिससे पूरे कांड का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने विवेक को गिरफ्तार कर रायपुर के थाना पंडरी के हवाले कर दिया है।

Related Articles

Back to top button