छत्तीसगढ़सरसीवासारंगढ़ बिलाईगढ़

मॉडर्न पब्लिक स्कूल गाताडीह में हुई पैरेन्ट्स मीटिंग, बच्चों की शिक्षा और दिनचर्या पर चर्चा

देवनारायण कर्ष/सरसीवा/गाताडीह, 09 अगस्त 2024: मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल गाताडीह में आज एक महत्वपूर्ण पैरेन्ट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, दिनचर्या, और स्कूल में उनकी गतिविधियों से संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था।

मीटिंग के दौरान पालकों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। शिक्षकों ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए तर्क प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने पालकों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में शिक्षा संबंधी मुद्दों के साथ-साथ, शनिवार को बैग रहित कक्षाओं का आयोजन करने जैसे प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।

इस मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में देवकिशन जाटवर, सुशांत कुमार, रतन दास मानिकपुरी, भगवान प्रसाद साहू, भागीरथी साहू, उत्कलिनी साहू, रूखमणी साहू, खेमलता साहू, उर्मिला साहू, और सरिता नायक शामिल थे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button