
रैली राम मंदिर वर्धमान चौक से सुबह 11 बजे शुरू होकर तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव, जय स्तंभ चौक, आमापारा चौक, मोवा बाजार चौक, एसएस हॉस्पिटल टाटीबंध, फायर ब्रिगेड रोड नंबर 2 होते हुए भारत माता चौक, जेल रोड मेकाहारा चौक, पंडरी बस स्टैंड, लोधीपारा चौक से होते हुए शंकर नगर चौक पर समाप्त होगी। अनुमान है कि इस रैली में 200 से अधिक कारें और 500 से 1000 लोग हिस्सा लेंगे। आयोजन के दौरान राष्ट्रभक्ति गीतों का प्रसारण भी किया जाएगा।
इस आयोजन की अनुमति हेतु मंच की ओर से कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम को औपचारिक पत्र प्रेषित किया गया है। आयोजन में नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तिरुपति सेन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धीरज शर्मा, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश शर्मा और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एच. डी. महंत प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए मंच ने सभी राष्ट्रप्रेमियों से सहयोग की अपील की है।