छत्तीसगढ़बिलासपुर

युवक तहसीलदार के चेंबर में पेट्रोल की बोतल लेकर आ गया दिया आत्मदाह की धमकी

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है। कहते हैं कि यहां मामले सालों साल नहीं निपटते। इसके बाद परेशान लोग किस तरह बदहवासी में अजीबोगरीब कदम उठा लेते हैं इसकी बानगी शुक्रवार को देखी गई। तहसील कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक तहसीलदार अतुल वैष्णव के चेंबर में घुस आया और अपने हाथ में रखे पेट्रोल के बोतल को अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि तहसीलदार को ब्लैकमेल करने वाला यह युवक मसनगंज में रहने वाला शाही रिजवान था जो अपने किसी परिचित के हक में फैसला लेने के लिए तहसीलदार को इस तरह से ब्लैकमेल कर रहा था। कोर्ट रूम में इस तरह के हंगामें के बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से युवक को पड़कर उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी और इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।माना कि शाही रिजवान ने जो कदम उठाया, वह सरासर गलत है, लेकिन राजस्व विभाग के इसी अदालत में न जाने कितने ऐसे लोग रोज पहुंचते हैं, जिनके मन में भी ऐसा ही कुछ कर गुजरने का ख्याल आता है, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाते।

Related Articles

Back to top button