छत्तीसगढ़बिलासपुर

यूपीएससी में सफलता अर्जित करने वाली पूर्वा अग्रवाल को कलेक्टर ने दी बधाई

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। नगर की मेधावी छात्रा पूर्वा अग्रवाल ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में 189वीं रैंक हासिल कर नगर सहित छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी परिणाम में 189वीं रैंक के साथ चयनित होने पर उन्हे बधाई एवं शुभाकामनाएं दी।यूपीएससी में सफलता अर्जित करने वाली नगर की पूर्वा ने परिवारजनों के साथ आज कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिलासपुर से पूरी की है और मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की। कलेक्टर अवनीश शरण ने पूर्वा की शानदार सफलता के लिए उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है। पूर्वा ने बताया कि पहले प्रयास में वे मेन्स क्लियर नहीं कर पाई थीं, इसके बाद पढ़ाई के लिए उन्होंने विशेष रणनीति बनाई और समय प्रबंधन किया। उन्होंने बताया कि अपनी बहन और कई सीनियर्स को यूपीएससी की तैयारी करते देख उन्हे यह प्रेरणा मिली, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और ये मुकाम हासिल किया।उल्लेखनीय है कि पूर्वा के पिता एम. एल. अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल ऐजुकेशन में एडीशनल डायरेक्टर और उनकी मां इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है। पूर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया और कहा कि परिवार वालों के सहयोग से उन्हे यह कामयाबी मिली है।

Related Articles

Back to top button