छत्तीसगढ़भटगांव

“रक्तदान महोत्सव: जनसैलाब की बाढ़ में प्रवेश दुबे की अध्यक्षता”

भटगांव रक्तदान शिविर में ,102 लोगों ने किया रक्तदान

भटगांव, 14 जून 2024 – विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भटगांव में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 102 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में पूर्व सी.एम.एच.ओ डॉ. एफ.आर. निराला और बी.एम.ओ डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने भी शिरकत की।

विशेष अतिथियों के विचार

नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।” बी.एम.ओ. डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने कहा, “आज नगर में रक्तदान शिविर आयोजित कर आयोजनकर्ताओं ने रक्तदान के प्रति युवाओं को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने का काम किया है।”

रक्तदान शिविर में जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया उनमें भटगांव निवासी राज उर्फ बबलू देवांगन,पत्रकार योगेश केसरवानी, संस्कार केसरवानी, बदम लाल,आकाश देवांगन, दुर्गेश देवांगन,रोशन कुमार नामदेव, त्रिलोक देवांगन, धन्नू सोनी, गणेश श्रीवास,अभय पांडे,सुजीत जायसवाल एवं साथी पुरगांव,खगेस धीवर बिलाईगढ़, आस्तिक देवांगन बिलाईगढ़, बबलू कश्यप शिवरीनारायण, दिगम्बर देवांगन कटगी,खगेश वैष्णव एवं साथी खपरि डीह, बोधराम प्रजापति डेरा डीह कटगी, योगेश डड़सेना पुरगांव,मृतुयनजय साहू सरसींवा,किशन लाल यादव गिर्वानी, मनोहर साहू झुमका, प्रदीप शर्मा बिलाईगढ़,सामिल है। इससे बड़ा कोई दान नहीं-नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इससे कई लोगों की जान बच जाती है।वहीं बी.एम.ओ. डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने कहा कि आज नगर में रक्तदान शिविर आयोजित कर आयोजनकर्ताओ ने रक्तदान के प्रति युवाओं को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने का काम किया है।*इनका रहा सहयोग*-डॉ तुलेस्वर वैष्णव,राम मनोहर गुप्ता, आशीष केशरवानी, मोरध्वज देवांगन, हमराज देवांगन, पंकज दुबे, संजीव राजेत्री,शाहिद रहमान खान,रवि सिंग(मामा)गुड्डा साहू, सुरेश रघु,पत्रकार धर्मेंद्र साहू,रूपनारायण राजपूत,खिलेस्वर पटेल,मोनू यादव, उमा धीवर, विकास दुबे,योगेश केसरवानी,रामदुलार साहू, राजू निराला, संदीप पटेल,बसन्त सोनी, का सहयोग रहा।*इन्होंने किया रक्त संग्रहित*-सेंटर डायरेक्टर आयुष्मान ब्लड सेंटर एंड कम्पोनेंट चाम्पा विपिन कुमार पांडे,लकेस्वर साहू, राजू लाल,रघु,भूपेंद्र कुमार साहू ने रक्तदाताओं की जांच करने व रक्त संग्रहित करने में भूमिका निभाई।

रक्त संग्रहण और यातायात जागरूकता
सेंटर डायरेक्टर आयुष्मान ब्लड सेंटर एंड कम्पोनेंट चाम्पा के विपिन कुमार पांडे, लकेस्वर साहू, राजू लाल, रघु, भूपेंद्र कुमार साहू ने रक्तदाताओं की जांच और रक्त संग्रहण में योगदान दिया। रक्तदान शिविर में आयोजनकर्ताओं ने प्रत्येक रक्तदाता को यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।

इस प्रकार, भटगांव के इस रक्तदान महोत्सव ने न केवल रक्तदान की महत्ता को उजागर किया बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता का संदेश भी प्रसारित किया।

Related Articles

Back to top button