छत्तीसगढ़बिलासपुर

रतनपुर में खड़ी ट्रेलर‌ को बस ने ठोकर मारी, कई यात्री हुए‌ घायल

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। इस बार तेज रफ्तार बस ने हाईवे पर खड़ी ट्रेलर को टक्कर मार दी जिसमें 15 यात्री घायल हो गए हैं। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर शुक्रवार देर रात ढाई से 3:00 बजे के बीच नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। ट्रेलर क्रमांक CG 10 AL 5701 ब्रेकडाउन की वजह से सड़क पर खड़ी थी। इधर रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG 04 MM 3193 शुक्रवार को अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर निकाली थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। यह बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटघोरा पाली होते हुए रतनपुर से रायपुर की तरफ जा रही थी। रात करीब 2:00 बजे रतनपुर के बी एल टी कॉलेज के पास हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर बस चालक को नजर नहीं आई, और वह ट्रेलर से जा भिड़ा। हादसे के बाद बस का चालक और कंडक्टर बस को छोड़कर भाग गए। इधर दुर्घटना के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर पहुंचे। इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल हुए है। पता चला है कि ज्यादातर यात्री रायपुर जा रहे थे, वहीं कुछ यात्री बिलासपुर में उतरने वाले थे। इस सड़क हादसे में सामान्य तौर पर घायल यात्रियों का रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जाने दिया गया। घायलों में विश्रामपुर की रहने वाली उमा नन्दी, सूरजपुर की सावित्री, रायपुर के दीपक अग्रवाल आदि शामिल है। इधर दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे किया और यातायात को सुचारू बनाया। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में आठ लोगों को सामान्य चोट आई है जिन्हें इलाज के बाद जाने दिया गया वहीं बस में फंसे दीपक अग्रवाल और उमा नंदी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस फरार बस के ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button