राइस मिल में भयंकर आग, जिंदल वर्ल्ड स्कूल की बस जलकर खाक, आग लगने का कारण बना जांच का विषय
सक्ती-बाराद्वार शहर में 7 मार्च को मेन रोड स्थित हेतराम घनश्याम दास की राइस मिल में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई। इस भीषण आग में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
भारी नुकसान, धान के बोरे और स्कूल बस जलकर खाक
राइस मिल में रखे लगभग 646 बोरे धान (वजन 258.40 क्विंटल) और हजारों की संख्या में खाली बोरे पूरी तरह जल गए। इसके अलावा, कंचनपुर स्थित शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल की बस भी इस आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई। यह बस मिल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से खड़ी थी, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वह पूरी तरह नष्ट हो गई। सौभाग्य से, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, यह शॉर्ट सर्किट, लापरवाही या किसी अन्य तकनीकी खामी के कारण हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस और प्रशासनिक टीम आग के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

अग्निशमन दल ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग को तत्काल जानकारी दी गई। सभी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक राइस मिल और बस को भारी नुकसान हो चुका था।
मिल संचालक को बड़ा आर्थिक नुकसान
गौरतलब है कि यह राइस मिल छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री एवं चैंबर नेता सतीश अग्रवाल की है। आग लगने की इस घटना से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जांच जारी, लापरवाही या साजिश?
प्रशासन इस घटना की गहराई से जांच कर रहा है कि आग किसी तकनीकी कारण से लगी या यह किसी की लापरवाही का नतीजा था। वहीं, कुछ लोग इस आगजनी को लेकर साजिश की संभावना भी जता रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।








