छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

रामनवमी:विभिन्न धर्म, समाज, समुदाय के लोंगों द्वारा किया गया स्वागत

भक्तों को भगवा पसंद है…एक रंग में रंगा नगर

भटगांव/19 अप्रैल 2024-रामनवमी उत्सव समिती भटगांव के द्वारा श्री राम जन्मउत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर शनि देव मंदिर चौक से सैकड़ो कार्यकर्ताओ के द्वारा जय श्री राम के जय घोष के साथ बहुत ही भव्य शोभायात्रा भगवान श्री राम की निकाली गयी।जिसका पूरे नगर भर्मण के साथ पुनः श्री राम जानकी मंदिर में महा आरती के साथ समापन किया गया।कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ ही मुख्य मार्ग में भगवा ध्वज लगाकर नगर को सजाया गया था।इसके साथ नगर के अन्य मानस मंदिरों में रामनवमीं का पर्व धूमधाम से मनाया गया।देर रात तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही रामनवमीं उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा के द्वारा बताया गया कि इस पर्व को प्रत्येक वर्ष रामनवमीं के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया जाता है।पखवाड़े भर से रामनवमीं उत्सव समिति के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद रामायण मंडली,श्री रामनवमीं पर्व आयोजन समिति एवं समस्त हिन्दू समाज के युवाओं द्वारा तैयारी की जाती है।नगर को भगवा तोरणों के साथ ध्वज से सजाया गया था।वही नगर के प्रमुख चौक चौराहो भगवान श्री राम के कटआउट चित्र लगाकर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। संध्या 05 बजे नगर के श्री राम जानकी मंदिर से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना के साथ आकर्षक डीजे के धुन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ नगर भटगांव सहितआसपास के ग्रामो से भी हिन्दू समाज धर्म संघठनो के सैकड़ो गण मान्य नागरिक भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जय

 

जय श्री राम के जय घोष के साथ निकली शोभायात्रा के नगर के विभिन्न चौक-चौराहो में विभिन्न धर्म समाज समुदाय के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भगवान श्री रामचन्द्र जी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।एवं साथ ही साथ भगवान श्री रामचन्द्र जी की पूजा की गई। शोभायात्रा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से शीतला चौक,श्री साई मंदिर,गायत्री मंदिर, बसस्टैंड, भारतीय स्टेट बैंक,पुराना हटरी, सरस्वती शिशु मंदिर,हाथी चौक,जायसवाल मोहल्ला, देवसागर मोड़, मानस चोक,कदम चौक,गुणी चौक,रंग मंदिर,एवं श्री राम जानकी मंदिर परिषर पहुँची जहां नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे पार्षदप्रतिनिधी सुरेश रघु,पार्षद शिला संजीव साहू,मूर्तिकार प्रदीप देवांगन, ग्रन्थपाल डॉ.गिरिश वैष्णव,डॉ. तुलेश्वर वैष्णव,धिरज दीक्षित,रेवती चंद्रा,सुरेन्द्र पटेल,डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव, फूलचंद जायसवाल,देवेंद्र खूंटे,सुरेश केशरवानी,संजीव(गुड्डा)साहू,रेवती रमन पांडे, सुरेंद्र यादव,पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक विजय साहू, लोकेंद्र राय, बादल पटेल,बी पी ज़ोन के समस्त कार्यकर्ताओ समेत आयोजकों द्वारा भगवान श्री राम जी की महाआरती की गई।इस अवसर पर श्री रामनवमीं उत्सव आयोजन समिति भटगांव के डेविड वैष्णव,तुषार वैष्णव, पंकज साहू,सुश्री दीपिका( गुनगुन) साहु,बड़ी संख्या में माता बहने युवा बुजुर्ग साथी सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button