छत्तीसगढ़बिलासपुर

रामनवमी पर कन्याओं का पूजन व भोग प्रसाद वितरण किया गया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। रामनवमी के अवसर पर कन्याओं को भोग व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार स्थित रामनवमी के पावन अवसर पर राम लला की दोपहर 12:00 आरती की गई कन्या पूजन किया गया। रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान को विशेष भोग लगाया गया। भगवान के भोग में पुलाव, मीठा चावल, नमकीन चावल, पनीर की सब्जी, आलू गोभी सब्जी, भजिया, करेले की सब्जी, रायता, मीठी बूंदी, आमरस, नींबू का शरबत, छोले आलू सब्जी, राजगीर हलवा, सूजी हलवा, और भी वंजनो का भोग लगाया गया। भंडारा किया गया भक्तगणों ने कन्या पूजन के बाद कन्याओं को भोजन और अनेक प्रकार के उपहार भेट किए गए।

Related Articles

Back to top button