छत्तीसगढ़

राम जी का जय घोष करते हुऐ खजरी की राम भक्तों ने निकाली कलश यात्रा

राम जी का जय घोष करते हुऐ खजरी की राम भक्तों ने निकाली
कलश यात्रा

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आया निमंत्रण खजरी ग्राम वासियों के लिए 17 दिसम्बर को पंहुचा अयोध्या से अभिमंत्रीत अक्षत कलश जिसकी भव्य शोभायात्रा आज 19 दिसम्बर सायं 4 बजे से निकली, शोभायात्रा बजरंग चौक से प्रारंभ होकर ग्राम के सभी गलियों में कीर्तन भजन करते हुए राम का जयकार लगाते हु घुमा गया जिसमे आगे आगे कीर्तन टोली, फिर ध्वज वाहिनी और राम लला का चित्र के पिछे पिछे मातृशक्तियों ने कलश शिर धारण किया हुआ था, अन्तिम में सभा हुआ जिसे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति के खण्ड समन्वयक चिराग साहू ने संबोधित किया जिसमे समन्वयक जी ने बताया की दो वर्ष पहले मंदिर के लिए समर्पण मांगने आए थे, और आज निमंत्रण देने आए है , सभा के पस्चात हनुमान चालीसा का पाठ हुआ फिर प्रसाद वितरण किया गया ।

इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से समिति के उपखण्ड समन्वयक सुकलाल साहू एवं ग्राम के समिति से, हेतराम साहू, गोवर्धन साहू, सम्मेलाल साहू, संतोष कुमार साहू, सतरूहन साहू, सूरज साहू, दयाराम साहू, खीकराम साहू,मनीष साहू, जयप्रकाश, रमेश साहू, मोहनलाल साहू , भरत साहू, सुखदे

Related Articles

Back to top button